ज़िंदगी का सफर - 💞हमसफ़र के साथ💞 "भाग 99"
किआरा के जाने के बाद इवान ने अपने आपको काम मे डूबा लिया था, वो उसके जाने के बाद से बस काम ही किये जा रहा था लगातार, जब 12 बजे दरवाजा नोक हुआ तो उसने दरवाजा खोला, एक बेटर आया था खाना लेकर, इवान खाने को देख असमंजस मे पड़ गया की उसने तो कुछ ऑर्डर किया ही नही था फिर बेटर क्यू कही, कही गलत रूम मे तो नही ले आया इसलिये वो बोला
इवान :- शायद आपने गलत रूम मे ये लाये ये मैने ऑर्डर नही किया था
बेटर ( अपना सर झुका कर ) :- जानते है सर की ये आपने ऑर्डर नही किया, ये आपकी वाइफ ने किया है, उन्होंने कहा था 12 बजे आपके रूम मे खाना भेजने को और साथ मे ये चिट्ठी भी दी है
बेटर ने एक चिट्टी इवान की तरफ बढ़ाई तो इवान ने उसे खोल कर पढ़ा जिसमे लिखा था
"
इवान जी जानती हु अभी आप उदास है क्युकी हम अभी आपके पास नही आपसे दूर है इसलिये, और ये भी जानते है की अभी तक आपने कुछ खाया नही होगा, इसलिये हमने जात्व समय आपके लिए खाना ऑर्डर कर दिया था, आप प्लीज खाना खा लीजियेगा जिससे हमे एक तसल्ली मिल जाए की आप अपना ख्याल रख रहे है, अगर आप अपना ख्याल नही रखेंगे तो वन्या और उत्कर्ष को कैसे संभालेंगे और फिर आप जिस काम से शिमला आये है वो कैसे पुरा होगा, प्लीज अपना ध्यान रखियेगा इवान जी, आप ठीक रहेंगे तो हम भी ठीक रहेंगे, और हाँ हमे याद जरूर कीजियेगा हम भी आपको बहुत बहुत सारा याद करेंगे, आय लव यू इवान जी
आपकी वाइफी
"
किआरा का लेटर पढ़कर इवान के चेहरे ओर एक हल्कि स्माइल आ गई, उसने वो खाना बेटर से अंदर रखने को कहा तो बेटर ने मुस्कुरा कर खाना अंदर रखा और चला गया, इवान ने खाना खाया और फिर वापस अपने काम मे लग गया
******
वही किआरा ने होटल से निकल कर एक टैक्सी की ओर निकल गई अपने गंतव्य की ओर, उसने होटल मे ही अपने कपड़े चेंज कर लिए थे, इस बक्त उसको पहचान मुश्किल था क्युकी किआरा ने एक बुढ़िया का गेट अप कैरी किया हुआ था, किआरा ने टैक्सी ऐसी जगह रुकवाई जहा भिड़ भाड़ बहुत थी, वो टैक्सी से बाहर आई और अपना छोटा सा बेग लेकर लकड़ी को हाथ मे पकड़ उस के सहारे चलने लगी, कुछ दूर जाने के बाद उसे एक लेडीज वॉशरूम दिखा जो बहुत पुराना था, वो वहा गई और एक रूम मे जाकर वहा अपने कपड़े चेंज कर दूसरे राश्ते से बाहर आ गई, इस बक्त उसने ब्लैक टॉप और ब्लैक जीन्स पहना हुआ था और उसके ऊपर ब्लैक कलर की जैकेट पहनी हुई थी, सर पर ब्लैक कैप और आँखों पर ब्लैक गॉगल्स, हाथ मे ब्रांडेड पर्स और पेरो मे ब्लैक लेदर शूज पहने हुए थे, उसे देखकर इस बक्त कोई ये नही कह सकता था की ये वही किआरा है जो सिर्फ साड़ी और सूट्स ही पहनती है, जिसने फ्लैट स्लीपर्स के अलाबा कभी गलती से कुछ और पहना होगा, जो भी उसे इस बक्त देखता जिन्होंने उसे संस्कारी वाले रोल मे देखा था वो उसे आज के इस लूक मे देख बेहोश हो जाता ।
खेर किआरा ने कैप इस तरह से लगाया था की उसके सिर्फ लिप्स और चिन दिख रही थी, वो वहा से एक कुछ दूर गई और वहा मौजूद बाइक जिसमे उसकी चाबी भी थी उसके पास गई और बाइक पर बैठ चली गई
वही वो शख्स जो किआरा और इवान का एयरपोर्ट से ही पीछा कर रहा था उन दोनो के होटल मे जाने के बाद वो भी अपनी कार रोक वही रुका रहा, वो सारी रात कार मे बैठा उन दोनो के बाहर निकलने का इंतज़ार करता रहा पर वो दोनो नही आये, अगली सुबह जब उसने किआरा को बाहर जाते देखा तो वो भी उसके पीछे गया था, किआरा ने एक मॉल के पास कार रुकवाई थी ओर वहा जाकर चेंज कर आई थी पर उस व्यक्ति को कुछ शक हो गया था क्युकी किआरा ने जो बेग कैरी किया था वो अभी भी था उसके पास इसलिये वो किआरा के बुढ़ी बनने वाले गेट अप मे छिपी किआरा के पीछे गया ओर एक साथ को वही मॉल के बाहर रोक दिया था जिससे अगर वो बुढ़ी औरत किआरा ना निकले तो मॉल के पास जरूर मिल जाएगी, जब किआरा वॉशरूम गई तब वो भी बाहर खड़ा उसके आने का वेट कर रहा था, किआरा के न्यू गेट अप मे आने के बाद उसने उसे पहचाना नही था इसलिये उसने ध्यान नही दिया ओर किआरा उसकी ओर देख मुस्कुराकर आगे बढ़ गई थी, जब उस व्यक्ति ने 15 मिनट तक वेट किया ओर तब भी किआरा नही आई तो उसने एक लड़की को रोककर पूछा जो वॉशरूम से बाहर आई थी
व्यक्ति :- एक्सक्यूज मी मेम क्या आप बता सकती है की अंदर कोई बुजुर्ग औरत है क्या
उस लड़की ने अजीब नजरों से जब उस व्यक्ति को देखा तो वो एक्सप्लेन करता हुआ बोला
व्यक्ति :- दरअसल मेरी दादी अंदर गई थी ओर मै कुछ देर के लिए एक शॉप पर चला गया था इसलिये पूछा की क्या वो अंदर है क्या क्युकी वो मुझे आस पास नजर नही आई
लड़की :- नही अंदर कोई बुजुर्ग औरत नही है शायद आपकी दादी बाहर ही कही होगी आप ढूंढ लीजिये मिल जाएगी वो
इतना बोलकर वो लड़की वहा से निकल गई तो वही वो व्यक्ति उस लड़की की बात सुन जल्दी से अंदर जाने लगा पर रुक गया और वो समझ गया की ये सब एक प्लान था जिसमे वो फस चुका था, उसने आस पास देखा वहा भीड़ ही भीड़ थी उसे पहले ही समझ जाना चाहिए था की किआरा अकेले यहां इतनी दूर वो भी भीड़ भाड़ वाली जगह मे क्यू आएगी जबकी उसे जाना तो कही और था, वो आदमी वहा से ना मे सर हिलाकर आगे बढ़ गया और अपने साथी को इन्फॉर्म करने के लिये अपना फोन निकाला और कॉल कर कान से लगाया ।
*******
किआरा बाइक से शिमला की वादियों से कुछ दूर एक सुनसान इलाके मे आई और वहा मौजूद कच्ची सडक से अंदर चली गई, जब सडक ख़त्म हुई तो उसके सामने एक बरगद का पेड़ था, उसने आस देखा और पेड़ पर चढ़ गई, वहा जाकर उसने ऊपर मौजूद एक डाल के अंदर छिपे दरवाजे के लॉक को देखा तो पासवर्ड इंटर कर दिया, उस बरगद के पेड़ के पीछे से बीचो बीच एक दरवाजा खुल गया जहा से अंदर जाने का रास्ता था, किआरा नीचे आई और बाइक को अपने साथ ही लेकर वहा से अंदर गई तो दरवाजा अपने आप बंद हो गया और की छाल पहले जैसी हो गई जिसे देखकर कोई ये नहीं कह सकता था की इसके अंदर एक सीक्रेट डोर है ।
किआरा कुछ दूर आगे आई तो उसकी नजर सने पड़ी जहा तीन घर थे, एक घर पर रेड कलर से पेंट हुआ था तो दूसरे पर येल्लो से और तीसरे वाले घर मे ग्रीन कलर से पेंट किया गया था, किआरा ने ग्रीन पेंट वाले घर के सामने जाकर अपनी बाइक रोकी और दरवाजे पर दो बार पांच पांच सेकंड के अंतर से खटखटाया फिर थर्ड टाइम मे उसने 7 सेकंड के अंतर से दरवाजा खट खटाया जिससे वो दरवाजा खुला ओर किआरा अंदर चली गई
*******
दिल्ली मे राहुल हॉस्पिटल मे आन्या के साथ बैठा था, तभी उसके पास एक कॉल आया, तो वो रूम से बाहर आकर बात करने लगा क्युकी लिटिल आन्या सल रही थी, वो उसे डिस्टर्ब नही करना चाहता था, वो बात करते हुए कुछ दूर चला आया था, जब वो कॉल कट कर वापस जाने लगा की उसकी नजर सामने कुछ दूरी पर पड़ी जहा साकेत खड़ा हुआ था और उसके साथ एक लड़की थी जिसे साल से ढका गया था, उस लड़की की हालत ठीक नही लग रही थी, साकेत ने उसे सहारा दिया हुआ था पर फ़िर bhi वो लंगड़ाते हुए चल रही थी, राहुल ने उस पर ध्यान नहीं दिया और जाने लगा तभी उसके आँखे हैरानी से फेल गई और उसने पलट कर देखा, साकेत के साथ जो लड़की थी उसे कुछ प्रिया जैसी लग रही थी लेकिन जब उसका साल उसके सर पर से हल्का सा ऊपर उठा तो वो उसे पहचान गया क्यूकी वो लड़की सच मे प्रिया ही थी, वही प्रिया जो राहुल ओर इवान का साथ दे रही थी विकास ओर साकेत के खिलाफ सबूत जुटाने मे, उसकी ये हालत देख राहुल शॉक्ड था, उसे यकीन नही हो रहा था की ये सब कैसे हुआ क्युकी परसो ही तो उसकी इवान से बात हुई थी, तब इवान ने उसे बताया था की उसकी प्रिया से बात हुई है पार्टी मे ओर कुछ ओर सबूत उसे दिये हो जो उन दोनो के काम आएंगे, जब बर्थडे पार्टी तब तो प्रिया बिल्कुल ठीक थी तो इन दो दिनों मे अचानक उसे ऐसा क्या हुआ जो उसकी ये हालत है, उसने प्रिया के पास जाना चाहा लेकिन उसके पास साकेत था तो वो चाहकर वो आगे नही बढ़ पाया, वो वही छिप गया ओर उन पर नजर रखने लगा की आखिर ये जा कहा रहे है ।
To be continued..............
Gunjan Kamal
28-Apr-2023 10:38 AM
बेहतरीन भाग
Reply